नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म से जनता को राहत, अर्थव्यवस्था को नई गति : सुरेश सिंह रावत

नसीराबाद। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की ओर से नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म प्रबुद्धजन संगोष्ठी में आज जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अतिथि के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लागू किया गया नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म केवल कर सुधार भर नहीं है, बल्कि यह आम नागरिक को राहत देने और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करने वाला ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि सरल, पारदर्शी और जनहितकारी कर व्यवस्था से रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं पर बोझ कम होगा, जिससे आमजन को सीधी राहत मिलेगी। साथ ही व्यापार और उद्योग जगत को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रावत ने इसे सबका साथ, सबका विकास की दिशा में क्रांतिकारी पहल बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कर प्रणाली को आम जनता के लिए सहज और सुलभ बनाने का वादा निभाया है।

मंत्री रावत ने संगोष्ठी में आए हुए प्रबुद्ध वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और देश को विकसित भारत 2047 के संकल्प की ओर अग्रसर करेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।