अजमेर में सम्पत्ति कारोबारी पर जानलेवा हमले के 5 आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में एक सम्पत्ति कारोबारी पर जानलेवा हमला करते हुए उसके दोनों पैर तोड़ने और मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंकने के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जगदीश रावत और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। सर्किल प्रभारी महावीर शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने सम्पत्ति कारोबारी मनोज कुमार को 30 सितम्बर को जाने मारने की नीयत से उसके दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद मुखबिरों की मदद से जगदीश सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि जगदीश और पीड़ित मनोज के बीच रकम की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान बहाने से जगदीश ने मनोज को अपने खेत पर बुलाया जहां पहले से ही छुपे बैठे उसके साथियों ने मनोज पर सरियों और डंडों से वार कर दिए थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस रिकॉर्ड भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।