जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में भरे LPG गैस सिलेंडरों में लगी आग

जयपुर। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और एक ट्रेलर के टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर फटने से धमाके हुए और इसमें कुछ लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया को बताया कि दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण् में हैं। डा बैरवा ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं और ट्रक के चालक एवं खलासी घायल हुए हैं जिन्हें दूदू के अस्पताल पहुंचाया गया हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पूरी नजर बनाए हुए हैं और हम उन्हें स्थिति के बारे में अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब मौके पर आग बुझा दी गई हैं और व्यवस्थाओं के बाद यातायात को भी शीघ्र चालू कर दिया जाएगा।

हादसा देर रात करीब दस बजे हुआ जब एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से एक ट्रेलर टकरा गया जिससे ट्रक में आग लग गई ओर उसमें भरे सिलेंडरों में धमाके होने लगे और कई सिलेंडर मौके से दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास एवं राहत कार्य शुरु किए गए और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डा बैरवा एवं विधायक कैलाश वर्मा को मौक़े पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए भेजा। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मौक़े पर पहुंचकर सतर्कता एवं हरसंभव मदद करने के दिए निर्देश दिए थे।

बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा कि जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया था।