झालावाड़ में साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, एक्सिस बैंक का पूर्व कर्मचारी भी अरेस्ट

झालावाड़। राजस्थान में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्मों के बैंक खाते खरीदकर करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी में लिप्त था।

पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक्सिस बैंक का पूर्व कर्मचारी कन्हैयालाल बागरी (38) सहित दिनेश माली (22) निखिल नामा (20) और राजेश नागर (30) शामिल हैं।

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी लाखों रुपए में फर्मों के करंट खाते खरीदते थे और इन खातों का उपयोग ठगी से प्राप्त धन को स्थानांतरित करने के लिए करते थे।

जांच में सामने आया कि आरोपियों की फर्मों मेवाड़ा किराना एंड जनरल स्टोर एवं राधाकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के खातों पर देशभर में दर्ज 308 साइबर फ्रॉड शिकायतों के चलते राेक लगाई गई है। आरोपी दिनेश माली से उसकी फर्म की चेक बुक और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर नोडल थाना भवानी मंडी के कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि आरोपी दिनेश माली और धीरेंद्र स्वयं के बैंक खातों को म्यूल बैंक खातों के रूप में उपयोग करके उन म्यूल बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी करते हैं। इस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।