सूरत। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को गुजरात के सूरत स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट के माध्यम से सांस्कृतिक जुड़ाव, ग्रामीण विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाने में सूरत में बसे राजस्थानियों की भूमिका की भी सराहना की। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रवासी राजस्थानी मौजूद थे।