चित्तौड़गढ़। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चितौड़गढ में बुधवार को राज्य एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
गहलोत ने भीलवाड़ा से उदयपुर जाते हुए देवरी गांव में अपने स्वागत कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसएमएस अस्पताल अग्निकांड को सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा बताते हुए कहा कि सरकार में किसी घटना के बाद एवं पहले ऐसा कुप्रबंधन उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा। उन्होंने बिहार में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद जताते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से मतदाताओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
पायलट ने भी उदयपुर जाते हुए सेमलपुरा के समीप एक फार्म हाऊस पर अपने स्वागत कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसएमएस अग्निकांड एवं झालावाड़ स्कूल हादसे को सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा बताते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी लेने सरकार का कोई प्रतिनिधि सामने नहीं आया जिससे सरकार के प्रति राज्य की जनता में विश्वास समाप्त हुआ है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही की नीति है, जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके पीछे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और पुलिस को लगाकर झूठे मुकदमे दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि 11 वर्ष के कार्यकाल में ईडी ने 5900 मुकदमें दर्ज किये, लेकिन मात्र छह में दोष सिद्ध हुआ है। बिहार चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उन्होंने उम्मीद जताई। उल्लेखनीय है कि दोनों नेता बुधवार को भीलवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए।