नई दिल्ली। भारत की शेरी सिंह ने मनीला में गुरुवार को मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने यह प्रतिष्ठित वैश्विक खिताब जीता है।
मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता के 48वें संस्करण का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में किया गया था, जिसमें दुनिया भर से 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
शेरी ने मिसेज इंडिया 2025 जीतने के बाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मनीला में अपनी शालीनता और वाक्पटुता से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी महिला सशक्तीकरण एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की प्रभावशाली दलीलों से भी निर्णायक काफी प्रभावित नजर आए।
शेरी सिंह ने अपने ताजपोशी के बाद कहा कि यह जीत सिर्फ़ मेरी नहीं है, यह हर उस महिला की है जिसने कभी सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत की है। मैं दुनिया को दिखाना चाहती थी कि दयालुता ही सच्ची सुंदरता को परिभाषित करती है। इस प्रतियोगिता में सेंट पीटर्सबर्ग की प्रतिभागी प्रथम रनर-अप और फ़िलीपींस की प्रतिभागी द्वितीय रनर-अप रहीं।