जयपुर। राजस्थान का कुख्यात गिरोह सरगना लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा और रोहित गोदारा गिरोह से सम्बन्ध रखने वाले अमित शर्मा उर्फ जैक पण्डित को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है।
एजीटीएफ के पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) दिनेश एमएन ने मंगलवार को बताया कि अमित शर्मा को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एजीटीएफ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की इंटरपोल शाखा के माध्यम से अमेरिका की एजेंसियों को अमित शर्मा के बारे में सूचित किया था।
उन्होंने बताया कि अमित शर्मा रोहित गोदारा गिरोह के लिए विदेशों में रहकर आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। वह गिरोह के लिए मुख्य रूप से धन के लेन-देन का काम संभालता था। वह विभिन्न माध्यमों से प्राप्त धन को गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाने का कार्य करता था। गिरोह के जो भी सदस्य विदेश छिपने के लिए जाते थे, यह उनको शरण दिलाने और धन मुहैया कराने का काम करता था।
दिनेश ने बताया कि अमित शर्मा मूल रूप से श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान का है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसके अमरीका और स्पेन में होने की सूचना प्राप्त होने पर इंटरपाेल के माध्यम से अमरीकी एजेंसियों को रेड कार्नर नोटिस और अन्य दस्तावेज भेजे गए। अमरीकी एजेंसियों ने तब इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की।