इंदौर में किन्नर विवाद : सपना गुरु पुलिस हिरासत में, तीन आरोपी फरार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार शाम 24 किन्नरों द्वारा सामूहिक रूप से जहर पीने की घटना के बाद पुलिस ने दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरु को हिरासत में लिया है। पुलिस अब उसके तीन साथियों राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन की तलाश कर रही है। इन सभी पर पीड़ित किन्नरों को लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना देने और धमकाने के आरोप हैं।

घटना इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में हुई, जहां जहर पीने के बाद किन्नरों ने जवाहर मार्ग और एमवाय अस्पताल में हंगामा किया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार किन्नर सोना, मंगला, गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर की शिकायत पर सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपी लंबे समय से अपने चेलों को धमका रहे थे, जिससे तंग आकर उन्होंने जहर पी लिया।

इधर, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने गुरुवार को कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। विधायक दल से मिलने पहुंचे लोगों ने सपना के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

एडीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सपना पुलिस की हिरासत में है जबकि राजा, अक्षय और पंकज फरार हैं।

घटना के बाद एमवाय अस्पताल के बाहर भी किन्नरों ने आत्मदाह की कोशिश की, जिससे तनाव की स्थिति बन गई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि किन्नरों ने फिनायल पी थी, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।