मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक घटना में चारा काटते समय एक जहरीले सांप के तीन टुकड़े हो जाने के बावजूद, उसके डंसने से एक अठारह वर्षीय युवती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के नाऊ डांडा गांव निवासी होरीलाल कुशवाह की बेटी भारती कुशवाह रविवार सुबह खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेकर घर लौटी थी। चारे के साथ लगभग चार फीट लंबा जहरीला सांप भी उसमें छिपा हुआ था। जब भारती ने चारा काटने की मशीन में घास डाली तो सांप के तीन टुकड़े हो गए और वह कटे हुए घास में गिर गया।
इसके बाद जब युवती कटे हुए चारे को टोकरी में भरने लगी, तो सांप के कटे हुए मुंह वाले हिस्से ने उसे तीन बार डंस लिया। सांप के डंसने के बाद भारती बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने पास के गांवों में ले गए। हालत बिगड़ने पर जब उसे सबलगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



