जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्लीपर बस से बिजली के हाईटेंशन लाइन से टकराने से आग लग गई, जिससे दो लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि छह झुलस गए।
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने आये मजदूरों को ले जा रही यह बस मनोहरपुर के टोडी गांव में हाईटेंशन लाइन से छू गई। उसी दौरान बस की छत पर रखे गैस सिलेंडरों और अन्य सामान में करंट फैलने से आग लग गई। इससे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और बस में आग लग गई। इससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लाेग झुलस गए। उन्होंने बताया कि झुलसे छह लोगों को जयपुर के एसएमएस में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है। शर्मा ने घायलों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मनोहरपुर में श्रमिकों को ले जा रही बस के हाईटेंशन लाइन से छूने के बाद आग लगने से दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से आये दिन हादसे होने से आम जान अपनी जान गंवा रहे हैं, यह चिंताजनक है। गहलोत ने हादसे में शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बस हादसे पर खींवसर ने शोक संवेदना व्यक्त की
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को जयपुर के मनोहरपुर में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। खींवसर ने हादसे में दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी एवं अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी से दूरभाष पर वार्ता करके घायलों को त्वरित एवं बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
 
  
 