आबूरोड। सिरोही जिले में आबूरोड स्थित अंबाजी मार्ग पर सियावा जोयलाफली के पास तीन लुटेरे कार लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही लुटेरों की तलाश शुरु कर दी।
जोधपुर से अंबाजी की तरफ जा रही कार सोमवार दोपहर को सियावा के जोयलाफली के पास पहुंची। कार में तीन लोग सवार थे। लघु शंका करने के लिए कार को रोका गया। इसी दौरान कार सवार अज्ञात तीन लुटेरों ने कार चालक सुरेश कुमावत को धमकाया।
बुरी तरह से डरे सहमे कार सवार ने पहाडियों में भाग कर जान बचाई। वहीं कार सवार तीनों लुटेरे कार लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदत से हडक़ंप मच गया। सूचना पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया।
 


