आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में शालीग्राम व तुलसी जी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
शालिग्राम जी की बारात बैंड बाजे व रथ के साथ निकाली गई। जगह-जगह सखियों ने शालीग्राम जी का स्वागत किया। शालीग्राम का सामेंला सतीश अग्रवाल के घर हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष शिवा सिंहल, सरोज अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, माया अग्रवाल, मंजू सिंघल, फाल्गुनी अग्रवाल,सम्पत गुप्ता, अन्नपूर्णा मंगल,रेखा अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित उदयपुर, शिवगंज, पालनपुर, अहमदाबाद व हैदराबाद से कई लोग उपस्थित रहे।



