मदन दिलावर के नेतृत्व में फिर बना विश्व रिकॉर्ड, राजस्थान देश में रहा सिरमौर

कोटा। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में आयोजित किए जा रहे उत्सवों के क्रम में राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर में विभाग के विद्यालयों एवं कार्यालयों में सामूहिक रूप से एक साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन करके एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभाग ने यह तय किया था कि राज्य भर में सभी स्कूल तथा शिक्षा विभाग के कार्मिक सात नवम्बर को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर पूर्वाह्न सवा 10 बजे एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे और मां भारती को प्रणाम करेंगे।

इसी क्रम में आयोजित समारोह में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक शिक्षा विभाग के पास एक करोड़ 25 लाख लोगों के एक साथ राज्य में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन करने का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। गणना अभी जारी है।

दिलावर ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाइयां दी हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत देशभक्ति को बढ़ाने वाला ऊर्जा दायक राष्ट्रगीत है जिसके माध्यम से हम मां भारती को नमन करते हैं। हम सबको प्रतिदिन वंदे मातरम गीत का गायन करना चाहिए इससे देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करने का भी विश्व रिकॉर्ड राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के नाम दर्ज है। यह दोनों ही कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व एवं निर्देशन में आयोजित किए गए थे।