बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता-मांगरोल विधानसभा उप चुनाव में शनिवार को प्रचार के आए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भाषण देते हुए उस समय ठहर गए जब उनका हेलीकॉप्टर उन्हें लिए बिना ही उड़ता दिखाई दिया।
बेनीवाल को शाम साढ़े चार बजे वापस जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वक्ताओं की लंबी सूची होने से उनको बोलने के लिए समय देर से दिया गया। इसी दौरान उनके हेलीकोप्टर के जाने का समय हो गया जिसके चलते वह उड़ गया। जब वह सम्बोधित कर रहे थे कि उसी समय उन्हें हेलीकॉप्टर उड़ता दिखाई दिया।
इस पर बेनीवाल अचानक बोले, उड़ गया क्या, भाग रहा लगता है। बाद में वह मुस्कराते हुए बोले, लगता है छोड़ गया, लेकिन मुझे तो अभी आपके बीच रहना है। भागता है तो भाग ने दो। बाद में वह कार से रवाना हुए।



