अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदा मेव पुलिस थाना क्षेत्र में बाई गांव में दादा की इच्छा पूरी करने के लिए दूल्हा कृष्ण गुर्जर शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए गया।
इस खुशी के माहौल में पूरा परिवार अपने दादा की इच्छा को पूरी करने के लिए उत्साहित नजर आया। जिस दूल्हे की बारात डीग जिले के रामबाग़ गांव में गयी है, वह दूल्हा अभी पढ़ाई कर रहा है, दुल्हन भी पढ़ाई कर रही है।
दूल्हे के पिता मुकेश ने बताया कि उसका शराब का व्यवसाय है। वह ठेकेदार है। उनके पिताजी विश्राम गुर्जर की इच्छा थी कि शादी में पौता बारात लेकर हेलीकॉप्टर में जाए। उन्होंने कहा कि उनकी भी इच्छा अपने पिता की इच्छा पूरी करने की थी। लिहाजा उनकी इच्छा को पूर्ति पूरा करने के लिए दूल्हा दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से गया।
उन्होंने बताया कि दुल्हन नेहा भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है उसके पिता रामकिशन राणा भी बड़े व्यापारी हैं। हेलीकॉप्टर के लिए गांव में ही हेलीपैड बनाया गया। यहीं से दूल्हा ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।



