डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में बझेरा गांव में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए हिसंक संघर्ष में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक पक्ष के बझेरा निवासी रामप्रकाश ने दूसरे पक्ष के प्रताप और करीब 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने लाठी, डंडे, फरसे और बंदूक से उन पर हमला किया, जिससे उसकी बुजुर्ग मां श्यामवती सहित परिवार के सात सदस्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि श्यामवती को कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें देर रात भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात इलाज के दौरान श्यामवती की मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति के बीच पुलिसबल तैनात किया गया है। आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।



