सिरोही। भारत विकास परिषद की ओर से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर आबूरोड में मेले के आयोजन का किया जाएगा।
परिषद अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई सामान्य बैठक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 25 दिसंबर को मेला आयोजित करने का निर्णय किया गया। परिषद के सचिव अंकित अग्रवाल के अनुसार मेला दरबार स्कूल ग्राउंड में आयोजित होगा।
सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। जिनमें नागरिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों एवं विभिन्न्न सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मेले की प्रारंभिक रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्य समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक समिति को उसकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व सौंपे गए।
परिषद अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि अटल जी का जीवन त्याग, आदर्श और राष्ट्रभक्ति की अदभुत मिसाल रहा है। परिषद द्वारा आयोजित यह मेला समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रप्रेम का संदेश प्रसारित करेगा। बैठक का संचालन सचिव ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील गोयल, पूर्व अध्यक्ष व मेला प्रभारी मधुसूदन सर्राफ, मुकेश अग्रवाल सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।



