आइटेल ने पेश किया 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ ए90 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी ब्रांड आइटेल ने अपने लोकप्रिय ए90 लिमिटेड एडिशन का नया 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश किया है।

कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पावर और प्राइस का आदर्श संतुलन प्रस्तुत करता है। आइटेल ए90 लिमिटेड एडिशन को धूल, पानी और गिरने से सुरक्षित बताते हुए पेश किया गया है।

डिवाइस को आईपी54 रेटिंग प्राप्त है। ए90 लिमिटेड एडिशन की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है। यह रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, आइटेल इस मॉडल पर 100 दिन के भीतर निःशुल्क स्क्रीन बदलने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।

इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका रैम 12जीबी (4जीबी 8जीबी) है। इसमें 6.6 इंच का 90 हर्ट्ज वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो डीटीएस साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 13 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है।