अलवर : झगड़े में युवक को रायबरेली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से गिराया

अलवर। राजस्थान में अलवर के रास्ते जा रही रायबरेली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में गुटखा खाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक को ट्रेन से गिराने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात खैरथल रेलवे स्टेशन से थोड़े आगे पटरी किनारे एक युवक घायलावस्था में मिला। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मुर्तजा नगर के विजय सरोज के रूप हुई। उसे अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त के अनुसार विजय सरोज पुरानी दिल्ली से जयपुर जा रहा था। वह अलवर से पहले खैरथल रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। वह गुटखा खाकर बार-बार बाहर थूक रहा था, जिसकी छींटे पास में ही खड़े तीन युवकों तक पहुंचे तो उनमें झगड़ा हो गया। एक युवक ने विजय सरोज का लात मारी, जिससे विजय ट्रेन के बाहर जा गिरा।