लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च

जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने निभाई सहभागिता
अजमेर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन आज 9 नम्बर पेट्रोल पम्प नसीराबाद रोड स्थित टोरेंटो समारोह स्थल से शुरू हुआ।

माय भारत के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया की यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी व विशिष्ट अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी रहे।

यूनिटी मार्च सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा रथ के साथ, डीजे साउंड देश भक्ति गीतों, राष्ट्रीय एकता की धून के साथ टोरेंटो समारोह स्थल से अलवर गेट, मार्टिण्डेल ब्रिज, दयानंद मार्ग, केसरगंज गोल चक्कर होते हुए क्लॉक टावर थाना से गांधी भवन होते हुए पटेल मैदान पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

यूनिटी मार्च में तिरंगे झंडे, देश भक्ति गीतों, देश भक्ति के नारे भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, सहित स्वतंत्रता सेनानियों के जय घोष बोलते हुए युवा चल रहे थे। युवाओं ने अपने नारों से पूरे शहर को राष्ट्र भक्ति के रंग से ओत प्रोत कर दिया। रास्ते में अजमेर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्म निर्भर भारत एवं जीवन के लिए प्रतिज्ञा, तम्बाकू उत्पाद एवं नशीले प्रदार्थों का सेवन नहीं करने की नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई।