डीग। राजस्थान में डीग के सदर थाना क्षेत्र में खेरिया पुरोहित गांव के पास ठेकेदार की लापरवाही से निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में मोटर साइकिल सहित गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क के बीच गहरा गड्ढा करके पत्थर की दीवार बना दी गई, लेकिन वहां सुरक्षा बैरिकेड के साथ कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने से रविवार रात अंधेरे में विजेंद्र (35) को गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वह मोटर साइकिल सहित उसमें गिर गया।
पुलिस ने बताया कि परिजन उसे ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बेहोशी की हालत में मिले श्रमिक को डीग अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।



