भिण्ड। मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में एक युवती ने परिवार के ही परिचित युवक पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपए ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रविकांत पाराशर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोहद पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि आरोपी रविकांत पाराशर, निवासी वार्ड क्रमांक 12, हनुमान मंदिर छैकुरा के पास, कई वर्षों से उनके परिवार के संपर्क में था। युवती के पिता बीमार रहते थे और आरोपी दुकान के काम में मदद करता था, जिससे परिवार को उस पर पूरा विश्वास था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इसी भरोसे का फायदा उठाया।
शिकायत के अनुसार आरोपी ने फरवरी 2025 में दस्तावेज लेने के बहाने युवती को घर बुलाया और अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने और परिवार की संपत्ति हड़पने की धमकी दी। युवती का कहना है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4 से 5 लाख रुपए तक वसूल लिए।
पीड़िता ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने वही वीडियो व्हाट्सऐप पर भेजकर और अधिक पैसे की मांग की। उसी दिन उसने 50 हजार रुपए लेकर युवती को बरथरा रोड स्थित एक मकान पर बुलाया और वहां भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए और मारपीट की। लगातार ब्लैकमेल और धमकियों से परेशान होकर युवती ने अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी और बाद में गोहद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
टीआई अभिषेक गौतम के अनुसार आरोपी पर धारा 64(2)(ड), 77, 308(4), 115(2), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल और चैट की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।



