रोहतास : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को आग में जिंदा जलाया

डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया के बच्चा सिंह गली में प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की पक्ष के उपर प्रेमी युवक के साथ मारपीट के बाद उसके शरीर को आग के हवाले कर हत्या करने का आरोप स्वजनों ने लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतक किराये के एक मकान में ईदगाह मुहल्ला वार्ड 22 में रहता था। उसकी पहचान राकेश रजक के पुत्र अंकित कुमार (19) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से भोजपुर जिले के आरा के मिल्की मुहल्ला का निवासी था।

इस मामले में मृतक के पिता राकेश रजक ने बताया कि आज सुबह आठ बजे न्यू एरिया की रहने वाली युवती ने उनके पुत्र अंकित कुमार को अपने घर बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकित की प्रेमिका के स्वजनों ने उसे बेरहमी से पहले पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। उसके बाद उन लोगों ने अंकित के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय डेहरी थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुलेश झा के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि न्यू एरिया क्षेत्र में एक युवक का जला हुआ शव बरामद होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। शव को जलाया हुआ प्रतीत हो रहा है। घटना की पुष्टि और कारणों का पता लगाने के लिए थाना दल मौके पर पहुंचा है और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।