अब आईफोन चोरी होने या खो जाने पर भी एप्पलकेयर प्लस के तहत कवरेज

नई दिल्ली। अमरीकी टेक दिग्गज एप्पल ने मंगलवार को भारत में एप्पलकेयर प्लस विकल्पों के विस्तार की घोषणा की जिसमें अब आईफोन चोरी होने या खो जाने पर भी कवरेज का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने बताया कि इसके तहत आईफोन के चोरी होने या खो जाने पर भी ग्राहकों को एप्पलकेयर प्लस का लाभ मिल सकेगा। ग्राहक मासिक या वार्षिक एप्पलकेयर प्लस प्लान ले सकेंगे। उनके पास अपने एप्पल प्रोडक्ट्स की सुरक्षा के बारे में अब अधिक विकल्प और लचीलापन उपलब्ध होगा, वे जब तक चाहें इसे एक्टिवेट रख सकते हैं और जब चाहें सबस्क्रिपशन आगे जारी नहीं रखने का फैसला कर सकते हैं।

एप्पल की आईफोन उत्पाद विपणन की वैश्विक उपाध्यक्ष कायन ड्रेंस ने कहा कि हमारे एप्पलकेयर ग्राहकों को यह जानकर मानसिक सुकून मिलेगा कि उनके उत्पाद एप्पल विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित और समर्थित हैं। भारत में आज के अपडेट के साथ हम आईफोन के लिए हमारे सर्वाधिक परिपूर्ण कवरेज तक पहुंच के अलावा विश्वसनीय सुरक्षा प्राप्त करना आसान तथा अधिक किफायती बना रहे हैं।एप्पलकेयर प्लस हर साल चोरी या गुम होने की अधिकतम दो घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है।

कंपनी ने बताया कि ग्राहक के आईफोन के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में अतिरिक्त अश्योरेंस के अलावा इस प्लान में एप्पलकेयर प्लस के पहले से जारी सभी लाभ मौजूद हैं जिन्हें उपयोगकर्ता जानते और पसंद करते हैं। इसमें बैटरी रिप्लेसमेंट सेवा, हर दिन चौबीसों घंटे प्राथमिकता के आधार पर मदद और ऑरिजिनल एप्पल पार्ट्स का उपयोग करके आकस्मिक क्षति के लिए असीमित मरम्मत शामिल है, जो एप्पल स्टोर्स और एप्पल के अधिकृत सेवा प्रदाताओं के विशाल नेटवर्क पर उपलब्ध है। आईफोन के लिए चोरी और खोने की स्थिति में कवरेज के साथ एप्पलकेयर प्लस प्लान 799 रुपये मासिक से शुरू होते हैं।

ग्राहक अपने आईफोन, आईपैड या मैक पर सेटिंग्स ऐप से सीधे योग्य डिवाइसों के लिए सब्सक्रिप्शन के विकल्प देख सकते हैं और कवरेज के लिए भुगतान कर सबस्क्राइब कर सकते हैं। कवरेज तुरंत शुरू हो जाता है।