किशनगढ़ में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

किशनगढ़। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की माैत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमानगढ़ मेघा राजमार्ग पर दोपहर में राजू गुर्जर (25) मोटर साइकिल से अपने गांव की ओर जा रहा था कि पीछे से आए ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटर साइकिल सहित टायरों के बीच फंसे शव को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद चालक को गिरफ्तार करके लिया गया।