चेन्नई। तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में बुधवार को प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से आहत एक युवक ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष की लहर दौड़ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वर इलाके में लड़की अपने स्कूल जा रही थी, तभी मुनियाराज (21) नाम के एक युवक ने उससे झगड़ा किया और अपने प्रेम प्रस्ताव पर अड़ा रहा। जब छात्रा ने प्रस्ताव ठुकरा दिया तो गुस्से में युवक ने उस पर चाकू से कई वार किए जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे पहले भी मुनियाराज, लड़की को अक्सर परेशान करता था। लड़की के पिता मरियप्पन की ऐसा न करने की चेतावनी के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया और लोगों में आक्रोश फैल गया। छात्रा के परिजनों ने अस्पताल में धावा बोल दिया और पुलिस से भिड़ गए तथा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
इस घटना ने तमिलनाडु में स्कूली लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बहस फिर से छेड़ दी। अन्नाद्रमुक महासचिव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया।
पीएमके अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अंबुमणि रामदास ने भी इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार से लड़की के परिवार को 25 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि देने और लड़कियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने का आग्रह किया। डॉ. अंबुमणि ने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आने के तीन वर्षों में ही कुल 217 बच्चों की हत्या हो चुकी है।


