भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विधवा भाभी नेराजी मीणा की हत्या करने के आरोपी कालू उर्फ चरत मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतका नेराजी मीणा पति धनराज मीणा की चार साल पहले हुई मौत के बाद अपने आठ और 11 वर्ष के बेटों और 13 वर्षीय बेटी के साथ रह रही थीं। मृतका के सास-ससुर अलग रहते हैं।
मंगलवार रात, नेराजी अपने घर में सो रही थीं, जब उनका देवर कालू घर आया और कमरे की जाली तोडने लगा। आवाज सुनकर नेराजी की नींद खुली। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, कालू ने उनका गला पकडक़र दबा दिया। इससे नेराजी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के भाई खेमराज मीणा की रिपोर्ट पर जहाजपुर पुलिस ने कालू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कालू अविवाहित है और अब तक उसने हत्या का कारण नहीं बताया है।
लूटने के प्रयास में बदमाशों ने युवक को गोली मारी
भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में बुधवार को देर रात दो बदमाशों ने लूटने के प्रयास में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि घायल युवक की पहचान मान सिंह निवासी इंदौर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अजमेर–भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रात करीब 12 बजे मानसिंह जा रहा था कि थाने के पास मोटर साइकिल पर आये दो बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मानसिंह को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच में जुट गये हैं।?
अज्ञात लाेगों ने होटल में आग लगाई
भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के औद्योगिक क्षेत्र रीको में एक होटल में अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, इससे होटल में मौजूद चार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन आग से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया।
पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि चित्रगुप्त सर्कल के निकट किशन बलाई के होटल में तड़के करीब तीन बजे अज्ञात आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर होटल में आग लगा दी। आग की लपटें देखकर होटल में सो रहे संचालक कृष्ण, उसके दो कर्मचारी और एक मित्र ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि आग की लपटाें के तेजी से फैलने के कारण काउंटर, टेबल, कुर्सियां सहित करीब ढाई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पटेल नगर से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस आरोपयों की तलाश कर रही है।



