चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी जिले में दो प्राइवेट बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और बच्चों समेत 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय को मिली रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कदयानल्लूर के पास इदैकल गांव में हुआ। बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त बसों में फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जो तेज रफ्तार की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस, अग्निशमन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में लगे हुए थे।
घायलों को तेनकासी सरकारी अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनके इलाज के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेनकासी के जिला कलेक्टर कमल किशोर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एंव बचाव कार्यों की निगरानी की।



