राजस्थान में भाजपा ने घोषित की नई कार्यकारिणी की घोषित

जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी ने लंबे समय के बाद गुरुवार को अपनी नयी कार्यकारिणी घोषित कर दी।

भाजपा सूत्रों के अनुसार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार नई कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें नौ उपाध्यक्ष, चार महामंत्री, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सहकोषाध्यक्ष, एक प्रकोष्ठ प्रभारी, सात प्रवक्ता, कार्यालय सचिव, प्रभारी सोशल मीडिया, प्रभारी आईटी एवं मीडिया प्रभारी शामिल हैं।

राठौड़ ने अपनी टीम में बनाए गए नौ उपाध्यक्षों में सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल विश्नोई, छगन माहूर, हकरु माइडा, डाॅ ज्योति मिर्धा, अल्का मूंदड़ा एवं सरिता गेना शामिल हैं तथा महामंत्रियों में श्रवण सिंह बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेन्द्र सैनी और मिथिलेश गौतम जबकि नारायण मीणा, अजीत मांडन, अपूर्वा सिंह, आईदान सिंह भाटी, एकता अग्रवाल, नारायण पुरोहित एवं सीताराम पोसवाल (गुर्जर) को मंत्री बनाया गया है।

इसी तरह इस नई कार्यकारिणी में पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष, डाॅ श्याम अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष तथा कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़ एवं स्टेफी चौहान को प्रवक्ता जबकि मुकेश पारीक को कार्यालय सचिव बनाया गया हैं। इनके अलावा हीरेन्द्र कौशिक को सोशल मीडिया प्रभारी, अविनाश जोशी को सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी एवं प्रमोद कुमार वशिष्ठ मीडिया प्रभारी का जिम्मा संभालेंगे।