नसीराबाद। समीपवर्ती बनेवडा गांव में गुरुवार को गणेश जी महाराज मंदिर के लिए भूमि पूजन कर नीव का पत्थर रखा गया।
बाघसुरी गांव से आए विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में गजानन मंदिर प्रबंधन कमेटी एवं ग्रामीण ने मंदिर के लिए भूमि पूजन कर नीव का पत्थर रखने के साथ ही गणेश जी महाराज रिद्धि सिद्धि दाता के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो गया।
श्री गजानन मंदिर कमेटी के नाथू गिरी, सोनी हाथीराम, कैलाश पोखरिया, चतराराम, रामलाल प्रजापत, कल्याण गुर्जर, जितेंद्र सिंह, कालू प्रजापत समेत युवाओं ने गजानंद जी महाराज के जयकारे लगाए।



