डूंगरपुर में खैरवाड़ा रेंज के दो वनरक्षक 80000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के खैरवाड़ा रेंज के दो वनरक्षकों को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई में परिवादी ने शिकायत की कि वह और उसका साझीदार लकड़ी का व्यवसाय करते हैं। उनतीस नवम्बर काे उनके दो ट्रकों को नीलगिरि एवं सेमल की लकड़ी भरकर खैरवाड़ा में भैरुलाल सुथार के यहां पहुंचाने के भेजा गया था, उन लकड़ियों का बिल भी था।

परिवादी ने बताया कि रविवार सुबह दोनों गाड़ियों को वन विभाग के नाका कातरवास वालों ने पकड़ लिया और उसे बिना कार्रवाई किए छोड़ने की एवज में वन रक्षक महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई के प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर वन रक्षकों महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी को परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।