चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित टिम्बर मार्केट में सोमवार देर शाम कार सवार तीन हमलावरों ने कार में बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस जांच के अनुसार आरोपी काफी देर तक युवक की गाड़ी का पीछा करते रहे। मौका मिलते ही उन्होंने अपनी गाड़ी आगे निकालकर युवक की कार को रोका और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने लगभग पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली युवक की छाती में लगी।
गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल पीजीआई, चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मृतक की पहचान सेक्टर-33 निवासी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इंद्रप्रीत के खिलाफ कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि इंद्रप्रीत का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग, गोल्डी बराड़, भगवानपुरिया और संपत नेहरा जैसे अपराधियों से भी था। इंद्रप्रीत के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है।



