भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में सोमवार को एम्बुलेंस की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपवास मार्ग पर पंजाबी के नगला के पास भरतपुर से राशन लेकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे बहादुर (45) और मोहन सिंह (36) को विपरीत दिशा से आ रही एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बदमाशों की गोलीबारी से ग्रामीणों में भगदड़ गची
भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में कबई गांव में सोमवार को बदमाशों द्वारा गोलीबारी करने से भगदड़ मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में मोटर साइकिल पर आये बदमाशों की गोलीबारी से घबराकर लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने एक बैंक के सामने गोलियां चलाईं। बदमाश गांव के लवकुश नामक युवक को निशाना बनाने आए थे। गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने घटना की जांच को बाद इस मामले में 25 हजार रुपए दो इनामी बदमाशों को नामजद किया है।



