डीग में नाबालिग बेटे ने लोहे की छड़ से प्रहार की मां की हत्या

डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटे ने सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार करके अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपी बेटे ने होटल में काम करके कमाए सात हज़ार रुपए अपनी मां रुक्सीना (40) के पास रखे थे। बेटे ने मां से जब वह रुपये मांगे तो मां ने सुरक्षा के लिहाज़ से उसे रुपए देने से मना कर दिया, जिससे बेटा उत्तेजित हो गया। उसने घर में रखा लोहे का सरिया उठाया और अपनी मां के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

पुलिस ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से लहूलुहान रुक्सीना को तुरंत कामां अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।