हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों वीरेंद्र ओड और राकेश कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। युवती का शव कल शाम को नहर से बरामद हुआ।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने मंगलवार को बताया कि लुढ़ाना गांव में मृतका के पिता पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है कि वीरेंद्र और राकेश ने उसकी बेटी को न केवल डराया-धमकाया, बल्कि रिश्तेदारी और समाज में बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं इन दोनों ने संतोष से पैसे भी ऐंठे, जिससे वह मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गई कि उसने जीवनलीला समाप्त करने का फैसला कर लिया।
उसने बताया कि 25 नवम्बर को उसकी बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई। कुछ देर बाद उसकी बहन सरोज ने फोन किया तो संतोष ने बताया कि वह राकेश और वीरेंद्र की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी है और नहर में कूदने जा रही है। बाद में एक चरवाहे ने उसके नहर में कूदने के बाद में बताया।



