एचपीआरसीए ने पटवारी, नर्स के रिक्त पदों के लिए जारी की अधिसूचनाएं

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर योग्य उम्मीदवारों को पटवारी के 530 और सहायक नर्स के 312 पदों के लिए 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने सोमवार को घोषणा की कि उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से 16 जनवरी को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों अधिसूचनाएं आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार का यह कदम बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने और उन विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए है जहां पर्याप्त पद खाली पड़े हैं।