जयपुर उच्च न्यायालय भवन में बम की अफ़वाह से अफरा-तफरी

जयपुर। जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय भवन में सोमवार को बम होने की सूचना से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। हालांकि प्रारंभिक जाँच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, और पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि गलत सूचना किसने दी और इसके पीछे क्या मकसद था।

इससे उच्च न्यायालय परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और मुवक्किलों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके चलते अदालतों में कामकाज काफी समय के लिए स्थगित रहा।

इससे पहले पांच दिसम्बर को भी जयपुर में इसी तरह की बम अफ़वाह ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पूरे परिसर की तलाशी लेनी पड़ी थी। लगातार दूसरी बार ऐसी घटना होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

उधर, पुलिस ने कहा है कि इस तरह की फर्जी सूचनाएं न केवल सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि आम नागरिकों में भय का माहौल पैदा करती हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उच्च न्यायालय के वकीलों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को भी ऐसी ही घटना हुई थी। आज पूर्वाह्न 11 बजे फिर बम की धमकी की सूचना मिली। उच्च न्यायालय में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई होनी थी।

वकीलों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।इस तरह की अफवाहें प्रशासन और पुलिस के लिए एक चुनौती है। अगर ऐसा रोज होता रहा तो न्यायालय का काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा। जिन मुद्दों पर मुश्किल से सुनवाई की तारीख मिलती है, वे और भी लंबित हो जाएंगे। वकीलों ने प्रशासन से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।