नसीराबाद। बनेवडा संघर्ष समिति ने नसीराबाद से बाघसुरी व बनेवडा गांव तक रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सोमवार को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि नसीराबाद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल से पर्याप्त रोडवेज बस संचालन ना होने से परिवहन समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। कभी नसीराबाद शहर और अजमेर के लिए हर आधे घंटे में लोकल बस उपलब्ध हो जाती थी। वर्तमान में बसों के लिए घंटों इंतजार करना पडता है। गांव बनेवड़ा व बाघसुरी के लिए एक बस नसीराबाद और एक अन्य बस नसीराबाद से ब्यावर के बीच हमेशा संचालित होती थी।
यातायात के साधन ना होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। मजबूरन मनमाना किराया वसूलने वाले अवैध वाहनों में सफर करना पड रहा है। अवैध वाहनों के चलने से सरकार को भी राजस्व हानि हो रही है तथा यात्रियों की जान जोखिम में बनी हुई है।
शिवसेना नसीराबाद व बनेवडा संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से 5 दिसंबर को इस बारे में नसीराबाद बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन भी किया था। पूर्व में जिला कलक्ट्रेट, नसीराबाद एसडीएम के जरिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।



