सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस ने पार्टी नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बराड़ ने सोमवार को डॉ. नवजोत कौर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। उन्हेें निलंबित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

डॉ. नवजोत कौर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डॉ. नवजोत कौर को शनिवार को दिये उनके एक बयान के कारण निलंबित किया गया है।

राज्य विधानसभा के चुनाव 2027 में हैं और इस संबंध में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डॉ. नवजोत कौर ने कथित रूप से कहा था कि जो 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी पेश की थी।