प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की मुलाकात

नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को मुलाकात की। दिया कुमारी ने मोदी से नई दिल्ली में यह मुलाकात की जो उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और देश के विकास से जुड़ी विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।

इसके बाद दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी मार्गदर्शन, सकारात्मक दृष्टि और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती है। उनकी सादगी, जनसेवा का जुनून और नेतृत्व क्षमता मानव कल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान अनेक महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

लोकसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाने तथा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रभावी कार्य करने के संबंध में अपने सुझाव और विचार साझा किए, जिन्हें दिया कुमारी ने अत्यंत मार्गदर्शक और प्रेरणादायी बताया।

उन्होंने कहा कि यह संवाद न केवल राज्य के हित में उपयोगी रहा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा के कार्यों को और मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसी तरह उनकी शेखावत के साथ राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, राज्य में पर्यटन विकास की संभावनाओं, नई परियोजनाओं एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।

इस दौरान शेखावत ने राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा पर्यटन आधारित ढांचागत विकास, हेरिटेज संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की उपस्थिति को और सशक्त बनाने पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। दिया कुमारी ने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र नई दिशा और गति प्राप्त करेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।