कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कोटा जिले में राजस्थान ग्रामीण बैंक अयाना के सहायक बैंक प्रबन्धक को एक मामले में चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा को गत 9 अक्टूबर को शिकायत की कि उसे राजस्थान ग्रामीण बैंक अयाना में भवन निर्माण के लिए ऋण के लिए आवेदन करने पर स्वीकृत राशि 24.50 लाख रुपए में से गत 25 सितंबर को प्रथम किश्त के रूप में आठ लाख रूपए का भुगतान उसे प्राप्त हो गया था।
द्वितीय किश्त की राशि आठ लाख रूपए के भुगतान के लिए सहायक बैंक प्रबन्धक द्वारा उससे एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है। नौ अक्टूबर को ही मांग सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी द्वारा चालीस हजार रूपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई।
गुप्ता ने बताया कि इसके बाद ब्यूरो टीम ने मंगलवार को ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी अतुल सिंह को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।



