सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़कर 50

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के प्रसिद्ध सरिस्का बाघ अभयारण्य में अब बाघों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। अलवर शहर के आसपास के किले और लिवारी के जंगल में बाघों का दिखना आम हो गया है जिससे बफर जोन में भी सफारी करने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

मंगलवार को जोन नंबर चार में बेरा गांव के आसपास बाघिन एसटी-30 और तीन शावकों को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और ब्रिटेन से आए पर्यटक सहित 40 से अधिक पर्यटकों ने देखा।

शर्मा ने खुद सरिस्का में बाघिन को अपने तीन शावकों के साथ देखा। उन्होंने इसे अद्भुत अनुभव बताया। सरिस्का में यह बाघिन अपने शावकों के साथ देशी विदेशी सैलानियों को भी दिखाई दी। जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया।

इस सत्र में पहली बार बाघिन दिखी है। टहला की तरफ भी बाघ-बाघिन लगातार दिख रहे हैं। जिससे पर्यटन में अच्छी खासी वृद्धि हो रही है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अब पूरे सरिस्का में बाघ का कुनबा तेजी से बढ़ा है।