अजमेर। राजस्थान में अजमेर में सत्र न्यायालय के बाहर जयपुर-अजमेर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन अचानक उग्र हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय के बाहर सड़क मार्ग पर साथी अधिवक्ता की दुर्घटना होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने वकील समुदाय को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तुरंत सड़क अवरोधक की मांग पर अड़े वकीलों ने जाम नहीं खोला।
सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलवाया गया। विभाग से आए कर्मचारी और अधिवक्ताओं के मध्य किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके से भाग रहे कनिष्ठ अभियंता को बमुश्किल पुलिस ने छुड़वाया और सुरक्षित किया।
अचानक हुई इस घटना से प्रशासन सक्रिय हो गया और तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौके पर भारी जाब्ते के साथ पहुंचे और मामले को शांत करवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम होने के कारण सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया।



