भीलवाड़ा में कैंपर की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, 3 अन्य घायल

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात कैंपर ने सड़क किनारे खड़े पांच युवकों को टक्कर मार दी इससे दो युवकों की मौके हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने रविवार को बताया कि देर रात सवाईपुर- कोटड़ी मार्ग पर ढोकलिया विद्युत ग्रिड के पास पांच युवक सड़क किनारे खड़े थे। उसी दौरान तेजी से निकल रहे एक कैम्पर ने उन्हें चपेट में ले लिया।

इससे गोविंद्र भील और बाबू भील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भैरू भील, विनोद भील, और सांवरा भील गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों को एंबुलेंस से कोटड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।