भीलवाड़ा। राजस्थान मे भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने बयान बदलवाने के लिए धमकाने और मारपीट कराने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नवीन सबनानी, उसके पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उस पर लगातार मुकदमा वापस लेने और अदालत में बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने पहले ब्लैकमेल करके दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में अशरफ, सायना उर्फ जैसलीन, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब और खालिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस जांच पूरी करके चालान न्यायालय में पेश कर चुकी है।
पीड़िता के अनुसार करीब दो महीने पहले नवीन सबनानी उसके संपर्क में आया और मामला वापस लेने और बयान बदलने का दबाव डालने लगा। आरोप है कि उसने पीड़िता के भाई को अपने पक्ष में बताते हुए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके भाई ने नवीन सबनानी के कहने पर उसके साथ बेल्ट और लात घूंसों से मारपीट की। साथ ही नवीन सबनानी के पिता ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और बयान बदलने का दबाव बनाया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राचीन मंदिर में मुकुट चोरी
भीलवाड़ा में जहाजपुर के नरसिंह द्वारा स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी के मुकुट चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
अज्ञात चोर साधु का भेष धरकर मंदिर परिसर में रात भर रुका और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
मंदिर के सेवादार उच्छब जैन ने बताया कि चोर करीब दो किलो चांदी से बने आठ मुकुट चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया। बताया गया कि शनिवार रात एक व्यक्ति साधु महात्मा के रूप में मंदिर में ठहरा हुआ था, जो आज शाम के समय संदिग्ध हालात में मंदिर से गायब हो गया। इसके बाद ही चोरी का खुलासा हुआ।
सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेवडमल मौर्य और थानाधिकारी राजकुमार नायक भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और पुजारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है, इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। इसी को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध साधु की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।



