झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर के नजदीक अरड़ावता रोड पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में नेवी से सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजय सिंह लामोरिया (45) मोटर साइकिल से पुत्र भव्य लामोरिया को दिल्ली परीक्षा देने के लिए चिड़ावा छोड़ने आए थे। पुत्र को छोड़ने के बाद वह अपने गांव जोधा का बास लौट रहे थे।
दोपहर में खेमू की ढाणी के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई। इससे लामोरिया और दूसरी मोटर साइकिल पर सवार एक महिला घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां लामोरिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह नौसेना से सेवानिवृत्त थे। दूसरी ओर महिला के पैरों में चोट आई है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।



