कोटा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) द्वारा प्रादेशिक अधिवेशन–2025 का आयोजन 28 दिसंबर रविवार को कोटा में किया जाएगा। यह अधिवेशन राज्य कृषि प्रबंध संस्थान (सर्किट हाउस के पास), कोटा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान करेंगे।
जार द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में प्रदेशभर से पत्रकार, प्रतिनिधि एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता से जुड़े समसामयिक विषयों पर सांगठनिक चर्चा, वैचारिक विमर्श एवं पत्रकारिता के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे से प्रतिनिधि पंजीयन एवं चर्चा प्रारंभ होगी, जबकि अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन का आयोजन भी प्रस्तावित है।
इस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल, प्रदेश महामंत्री रामदेव, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पंढोली सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जार ने सभी पत्रकार साथियों से समय पर पधारकर अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।



