धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक ई-मित्र संचालक से 11 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी अरसद अली खान नामक ठग को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अरसद अली खान ने खुद को डॉ पंकज विकास बताते ई-मित्र संचालक से 11 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी अरसद अली का सुराग लगाते हुए उसे लखनऊ में दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि उससे नौ लाख रुपए बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने ई-मित्र संचालक से ठगी गई राशि में से नौ लाख रुपए वापस भी दिलवाए।



