धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के बसईडांग थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन इनामी बदमाशों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि धाैलपुर जिले में वांछित आरोपियों, इनामी बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की जिला विशेष दल (डीएसटी), थाना पुलिस, सायबर प्रकोष्ठ, विशेष दल ने मुखबिर की सूचना पर बसइडांग क्षेत्र में तड़के दबिश दी।
उन्हाेंने बताया कि पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोलियां चलाई। जवाबी गोलीबारी में 50-50 रुपए हजार के इनामी बदमाश अजीत, कल्याण और 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश धीरज के साथ ही दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



